रंग दिखाए तुमने मुझे ज़िन्दगी के ऐसे
काली रात भी अब रंगीन हो गयी है
सपने दिखाए तुमने मुझे सुनहरे
की मेरी ऑंखें भी मदहीन हो गयी है
क्या सच है और क्या झूठ यह मालूम नहीं
लेकिन हर बात तुम्हारी अच्छी लगने लगी है
हंसी तुम्हारी अनमोल है इतनी
की हर चीज़ अब हसीन हो गयी है
दिल कहता है मत सोचो इतनी गहराई में
जी लो हर पल को जो मिला है तुम्हे
आज की ज़िन्दगी ही सच्चाई है
ये वक़्त जो मिला है सिर्फ तुम्हारा है
इन्तज़ार है मुझे तुम्हारे आने का
हर पल तुम्हारे साथ बिताने का
तुम ख्वाब नहीं अब हकीक़त बन गयी हो
हर लम्हे में जीने की जरूरत बन गयी हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
wah wah...toh aapki zindagi ki pari ka naam sophia hai????anywyz nice poem...each n evry phrase is vry beautiful...
ReplyDeleteKavita bahut achi hai ,par kya sach mein koi aise sapne kisi ko dikha sakta hai ki kisi ki kaali raatein rangeen ho jayein .,....well TUsi gr8 ho Kavi Rajiv ji .......
ReplyDelete