आज मेरे घर में तन्हाई नहीं दिख रही
शायद कमरे में कोई और भी रहने लगा है
हर चीज़ पे मेरी किसी की उँगलियों के निशान हैं
खुशबू महक रही है जानी पहचानी सी कोई
वो हर पल जो तुम पास नहीं थे मेरे, मेरे पास है
मेरे साथ मेरा इंतज़ार भी सांस ले रहा है
Sunday, August 2, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)